नई दिल्ली, जनवरी 23 -- - नर्सरी दाखिला - नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में सामान्य श्रेणी की सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को चयनित छात्रों की पहली सूची जारी हो गई। साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। दाखिले के संबंध में अभिभावकों को स्कूलों की ओर से संदेश भेजे गए हैं। सूची जारी होने के बाद विशेषज्ञों ने छात्रों के अभिभावकों को महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी है, ताकि दाखिले में कोई परेशानी न हो। विशेषज्ञों के मुताबिक, अभिभावक बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण के तौर पर अपना आधार और वोटर आईडी कार्ड, बिजली-पानी का बिल, पासपोर्ट, बच्चे का टीकाकरण प्रमाण-पत्र तैयार रखें। यादि बच्चे का आधारकार्ड हो तो ...