लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- कस्बा के मेला श्री रामलीला में सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में कुल हिंद मुशायरा का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि सुशीला वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत्त शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन शायर नदीम फारुख ने किया है। आयोजित कार्यक्रम देश के कोने-कोने से आए शायरों ने कलम पढ़कर वतन के हालातो पर ध्यान रेखांकित किया है। श्रृंखला में हाशिम फिरोजावादी ने पढ़ा- लहू हसरतों का पिए जा रहे हैं, तेरा नाम लेकर जिए जा रहे हैं। डॉ पॉपुलर मेरठी ने पढ़ा-महबूब वादा करके आया न दोस्तों, क्या-क्या न किया हमने प्यार में। कुंवर जावेद ने पढ़ा- अब्दुल चाचा की दुकान पर हवन का सामान मिलेगा, पूरा हिंदुस्तान मिलेगा। आदिल रशीद ने पढ़ा- उसकी हर याद में लज्जत होती है, पहली मोहब्बत पहली मोहब्बत ह...