रामनगर, जनवरी 3 -- रामनगर। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती पर शनिवार को महिला एकता मंच ने चंद्रनगर मालधन के पंचायत भवन में संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरस्वती जोशी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त हैं। उन्होंने अपने समय में पुरातनपंथ, कट्टरपंथ और जातिवाद का जिस तरह से सामना किया, उसकी सराहना शब्दों में नहीं की जा सकती है। विनिता टम्टा ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। महिलाएं न तो बाहर सुरक्षित हैं और न ही घर में सुरक्षित है। कौशल्या ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की जगह आरोपियों को बचाने में लगी है। इस दौरान गिरीश चंद्र, अध्यापक प्रेम सागर, इंद्रजीत, ममता आदि...