हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 17 -- पटना मेट्रो के परिचालन को लेकर रेड लाइन के तीन स्टेशनों का मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी से जीरोमाइल और जीरोमाइल से भूतनाथ तक मेट्रो पहली बार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इस दौरान सभी मानकों पर जांच की गई। सीएमआरएस जल्द ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को रिपोर्ट सौंपेंगे। मेट्रो रेल के संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को मेट्रो डिपो, रॉलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) और प्राथमिक कॉरिडोर के तीनों स्टेशनों का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रॉलिंग स्टॉक, स्टेशन सुविधाओं एवं डिपो के हर एक बिंदु की गहनता से समीक्षा की और सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। यह भी पढ़ें- बिहार में सभी अस्प...