मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पहली बार बुधवार को सोने का भाव 1.46 लाख रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा तो चांदी की कीमत भी रिकार्ड बनाते हुए 2.80 लाख रुपये प्रति किलो के पार चली गई। कीमत बढ़ने के बाद आभूषण बाजार पूरी तरह से सहम गया है। अखिल भारतीय सराफा संघ के कार्यालय सहायक अभय कुमार ने बताया कि बाजार में कीमत बढने के बाद सन्नाटा पसर गया है। आभूषण विक्रेता राजीव कुमार ने बताया कि कीमत बढ़ने से मध्यम व छोटे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। इससे कारोबार पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। वहीं, संघ के उपाध्यक्ष मंजीत कुमार ने बताया कि महज नौ माह में सोने के भाव में 46 हजार और चांदी की कीमत में 1.81 लाख रुपये प्रति किलो पर बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि यह अबतक का सबसे तेज गति से कीमत बढ़ने का रिकार्ड बना है। नौ माह मे...