रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया छोटानागपुर डायसिस का डायसिसयन काउंसिल की तीन दिनी बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। इसमें झारखंड में मौजूद 57 पेरिश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 27वें डायसिसयन काउंसिल में यह पहला मौका था जब डायसिस के पदाधिकारियों का चुनाव नहीं हुआ। डायसिस में चेयरमैन के पद पर बिशप होते हैं और इस पद का चुनाव नहीं होता है। डायसिस उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव डायसिस महासभा में किया जाता है। लेकिन बिशप बीबी बास्के का 2028 तक अंतिम कार्यकाल है। ऐसे में निर्णय हुआ कि तीन वर्ष के लिए बिशप खुद डायसिस के इन पदों के पदाधिकारियों का चयन करेंगे। अन्य कमेटियों के पदाधिकारियों का चयन डायसिसयन काउंसिल में चर्च प्रशासन व डायसिस को संचालित करने के लिए कई उपसमितियों के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें कार्...