नई दिल्ली, अगस्त 23 -- पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने जा रही है। इस बोनस इश्यू के लिए बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अगले महीने यानी सितंबर में रिकॉर्ड डेट तय किया है। शुक्रवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों का भाव बीएसई में 0.47 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1804.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- सुमितोमो मित्सुई को Yes bank में 24.99% हिस्सेदारी हासिल करने का मिला अप्रूवलमिलेंगे 1 पर 2 शेयर फ्री एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए पतंजिल फूड्स लिमिटेड ने 11 सितंबर 2025 की...