नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत रसायन ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। भारत रसायन के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 10,990 रुपये पर पहुंच गए। भारत रसायन लिमिटेड पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा करने जा रही है। भारत रसायन के शेयर पिछले 20 साल में 25000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 24 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर विचारभारत रसायन लिमिटेड ने घोषणा की है कि उसका बोर्ड चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर देने और शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) पर विचार करेगा। भारत रसायन ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी का बोर्ड...