नई दिल्ली, जून 13 -- एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। अब एयर इंडिया ने इस हादसे में 241 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। इस घटना को सिलसिलेवार ढंग से 10 सवालों के जरिए समझते हैं।क्या हुआ था अहमदाबाद से लंदन जाने वाले विमान में दोपहर के करीब डेढ़ बज रहे थे और विमान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 23 रनवे से उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उसने MAYDAY के सिग्नल दिए, लेकिन उसके बाद जो भी संदेश भेजे गए, उसका जवाब विमान की ओर से नहीं आया। एयरपोर्ट के पास ही मेघाणी नगर इलाके में एयरपोर्ट क्रैश हो गया। खबर है कि 625 फीट की ऊंचाई पर विमान ने ...