नई दिल्ली, अगस्त 18 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अगली बड़ी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं लग रही है। हाल ही में हिमालयन 750 (Himalayan 750) का टूरिंग वैरिएंट भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। खास बात ये है कि इस बार बाइक अलॉय व्हील्स पर दौड़ती नजर आई, जो इसे लंबे टूरिंग के लिए और भी प्रैक्टिकल बनाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ग्रेफाइट ग्रे कलर में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड हंटर 350, मिलेगा बोल्ड और फ्रेश लुकहिमालयन 750 में क्या है खास? हिमालयन 750 में 750cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 650cc मोटर का अपग्रेडेड वर्जन है। इंजन से उम्मीद है कि यह 50bhp से ज्यादा की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रोड-स्पेक ट्यूबलेस टायर फिट बा...