नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- मोटोरोला का नया फोन आने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 70 Ultra है। फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के फर्स्ट लुक को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फर्स्ट लुक के अनुसार मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा का डिजाइन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा से अलग है। फोन के फर्स्ट लुक में इसके दो कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। रेंडर में दिखाए गए कलर का ऑफिशियल नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन दिखने में ये डार्क ब्लू और ऑलिव हैं।बैक पैनल पर अलग मटीरियल का यूज फोन के बैक पैनल पर कंपनी कुछ अलग मटीरियल ऑफर करने वाली है क्योंकि यह दिखने में मोटोरोला एज 70 से अलग है। मोटोरोला एज 70 को कंपनी ने अक्टूबर के आखिरी में लॉन्च किया था, ईको लेदर बैकप्ले...