वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणासी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को बिजली विभाग के निजीकरण और कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन किया गया। वहीं, आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर साल के पहले दिन एक जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से कहा है कि जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में वक्तव्य दिया कि निजीकरण का कोई निर्णय नहीं है। इस पर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को निजीकरण की सारी प्रक्रिया तत्काल निरस्त कर देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण के विरोध में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बिजलीकर्मियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे भारी गुस्सा व्याप्त है। सभा में अवधेश मिश्रा, मायाशंकर तिवारी, राजेन्द्सिंह, राजेश सिंह, हे...