पटना, नवम्बर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खड़े 423 दागी उम्मीदवारों को मतदान तिथि से दो दिन पहले (चार नवंबर) तक अपने ऊपर दर्ज सभी आपराधिक ब्योरा सार्वजनिक करना अनिवार्य है। उनको नामांकन वापसी से लेकर मतदान तिथि से दो दिन पहले तक तीन बार यह ब्योरा पार्टी की वेबसाइट, आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और राष्ट्रीय व स्थानीय अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक करनी है। चुनाव आयोग के इस निर्देश के अनुपालन में राजद ने अब तक 101, कांग्रेस ने 41, जदयू ने 25 और भाजपा ने 24 उम्मीदवारों का आपराधिक ब्योरा निर्धारित फॉर्म में वेबसाइट पर अपलोड किया है। 32 फीसदी उम्मीदवारों पर दर्ज आपराधिक मामले पहले चरण में चुनाव मैदान में खड़े कुल 1314 में से 423 (32 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। इनमें 354 (27 फीसदी) पर गंभी...