बरेली, सितम्बर 14 -- बरेली। सैयद वासिल शहीद उर्फ पहलवान साहब का उर्स के आखिरी दिन कुल की रस्म अदा की गई। मुल्क में अमन चैन भाईचारे और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की गई। मजार के सचिव नोमान रजा खान ने बताया कि कारी फुरकान रजा नूरी, मुफ्ती खुर्शीद आलम ने पहलवान साहब की जिंदगी पर रौशनी डाली। हमारे नौजवान सरकार पहलवान साहब के नक्शेकदम पर चलकर अपने देश के लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान करने के लिए तैयार है। कुल मौलाना तौकीर रजा खां की सरपरस्ती व डा. नफीस खान की सदारत में हुआ। सज्जादानशीन फरहान रजा खान ने सबको तबर्रुक तकसीम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...