नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- पंजाब के मानसा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुढलाडा उपमंडल में अकबरपुर खुडाल गांव के नशेड़ी दंपति ने अपने 5 महीने के बेटे को 1.8 लाख रुपये में बेच दिया, ताकि वे अपनी नशे की लत को पूरा कर सकें। यह मामला तब सामने आया, जब बच्चे की चाची ने पुलिस से संपर्क कर उसे माता-पिता से फिर से मिलाने की मदद मांगी। सूत्रों के अनुसार, बच्चे की 19 वर्षीय मां कभी राज्य स्तर की पहलवान थी। उसके पति की नशे की लत ने परिवार को बर्बादी की ओर धकेल दिया। समय के साथ वह भी नशे की आदी हो गई। यह भी पढ़ें- 'किसने बेच दी आत्मा?' RS चुनाव में बीजेपी को कहां से मिल गए ये 4 वोट; भड़के उमर रिपोर्ट के मुताबिक, यह कपल इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से मिला था। अब ये काफी गरीबी में जीवन बीता रहे हैं और उनके घर के बरामदे में फर्श पर ही रसोई बनाई गई है।...