फतेहपुर, जनवरी 15 -- धाता। यमुना तटवर्ती दामपुर गांव में दो दिवसीय इनामी दंगल में पहलवानों ने दावपेंच दिखाए। एक के बाद एक इनामी दंगल में पहलवानों के दमखम से मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मेला परिसर में हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ रही। विजेता पहलवान को नगद राशि से सम्मानित किया गया। क्षेत्र के दामपुर में मकर संक्रांति को लेकर मेला में विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जहां पर दूर दराज और स्थानीय पहलवानों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। पहली पांच सौ रुपए की कुश्ती सूदनपुर के अनुज व धाता के ननका के बीच हुई, जिसमें अनुज ने बाजी मारी। इसके बाद रानीपुर के शिवा यादव ने उरई के आयुष, खागा के वीरभान ने सुमित को पटखनी दी। वहीं महोबा के अंकित और कल्लू तथा सत्यवीर व अमान अहमद का मुकाबला बराबरी में छूटा। अंतिम आठ सौ रुपए की कुश्ती में संतोष ने का...