हाथरस, अगस्त 30 -- हाथरस- ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने दंगल की पहली कुश्ती का हाथ भी मिलवाया। दंगल में पहले दिन शुरुआत में जहां बाल कुश्ती हुई, वहीं उसके बाद देर रात्रि तक दर्जनों की कुश्तियां छोटी व बड़ी लड़ी गई और कुछ कुश्तियां बराबरी पर भी छूटी तो कुछ बराबर रहीं। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्या, सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत...