भागलपुर, जुलाई 7 -- गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में ताजिया पहलाम के दौरान जमकर लाठी, डंडे और तलवार चलाए गए। इसके बाद एक पक्ष द्वारा गोली फायरिंग भी की गई। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई लोग बाल-बाल बच गए। वहीं कुछ लोगों ने मारपीट और गोली फायरिंग की घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मारपीट में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी। जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटना की सूचना पाकर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद गांव मे भगदड़ जैसी हालात हो गई। हलांकि मामले को लेकर देर रात्रि तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन नहीं दिया गया। दोनों पक्षों मे पुराना विवाद ...