नई दिल्ली, मई 30 -- पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अरब सागर में सैन्य अभ्यास किया था। इस दौरान भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमांड ने 96 घंटों के भीतर सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और टॉरपीडो फायर किए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज उसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समुद्र में तैनात हमारे पश्चिमी बेड़े के जहाजों ने 96 घंटों के भीतर पश्चिमी और पूर्वी तट पर सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और टॉरपीडो से  कई सफल अटैक किए, जो हमारे प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की कॉम्बैट तत्परता को दिखाता है।  उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के इन सटीक हमलों ने दुश्मन के खिलाफ हमारे इरादों को भी दिखाया और दुश्मन को इसी वजह से रक्षात्मक मुद्रा में आने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि टॉरपीडो (...