बांदा, मई 27 -- बांदा, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर जाने का इराद जनपद 25 लोग छोड़ चुके हैं। सभी अपना-अपना रिजर्वेशन कैंसिल करा चुके हैं। वहीं, हाल में कोई नया रिजर्वेशन जम्मू-कश्मीर के लिए नहीं हुआ है। बांदा रेलवे स्टेशन सीसीआई राजकुमार राजपूत ने बताया कि पहलगाम में हमले के तीन दिन के अंदर जनपद से जम्मू-कश्मीर के 15 से अधिक रिजर्वेशन कैंसिल हुए थे। इसके बाद अब तक 25 से अधिक रिजर्वेशन कैंसिल हो चुके हैं। यहां से जम्मू-कश्मीर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। वहां जानेवाले संयुक्त टिकट बनवाते हैं। दिल्ली से होकर आगे का सफर तय करते हैं। हाल में जम्मू-कश्मीर के लिए कोई नया रिजर्वेशन बांदा से नहीं हुआ है। शिक्षक जय किशोर दीक्षित, आशुतोष त्रिपाठी आदि ने बताया कि इस गर्मी की छुट्टी में जम्मू-कश्मीर जाने का विचार बनाया था।...