नई दिल्ली, मई 30 -- बीते दिनों चीन में हुई मीटिंग के बाद अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की घोषणा की है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह तालिबानी सरकार के साथ अपने राजनयिक संबंधों को बेहतर बनाने जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान अफगानिस्तान में अपने राजदूत को भी नियुक्त करेगा। पाकिस्तान का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में तालिबान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से हमदर्दी जताई थी। बता दें कि 2021 में जब तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था, तब पाकिस्तान ने इसकी मौन प्रशंसा की थी। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि तालिबानी सरकार उसकी सुरक्षा चिंताओं को दूर कर देगा। हालांकि हुआ इसके ठीक उलट। तालिबान के शासन में पाकिस्तानी सीमा पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के हमले कई गुना बढ़ गए हैं, जो...