नई दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाई है। इस बार मामला है अप्रैल 2025 के पहलगाम हमले के पीड़ितों और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के परिवारों पर हो रहे ऑनलाइन हमले का। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के नेता और राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने इस सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।साइबर दुनिया में निशाना बने परिवार जॉन ब्रिटास ने अपनी शिकायत में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने पुलिस को स्क्रीनशॉट, न्यूज लिंक, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य सबूत सौंपे हैं, जो बताते हैं कि पहलगाम हमले में बचे एन. रामचंद्रन के परिवार, शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों और विदेश सचिव विक्रम मिस्री को ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है। ब्रिटास का कहना है कि यह साइबर हमला न सिर्फ पी...