हरिद्वार, जुलाई 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों को दिल्ली के एक परिवार ने 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाकर श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान के दौरान नांगलोई दिल्ली निवासी विनय पहलवान ने बताया कि अभी तक 24 बार कांवड़ उठाई है। इस बार पहलगाम के मृतकों की याद में 101 लीटर गंगाजल की 25वीं कांवड़ उठाकर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है। पहलगाम में घूमने गए निर्दोष पर्यटकों की क्या गलती थी जो उन पर गोलियां चलाई गई। जिन्होंने मारा उनका कोई सुराग नहीं मिला। कहां से आए और कहां गए। सरकार जल्द से जल्द उन्हें चिन्हित कर कठोर से कठोर सजा दे। सभी धर्म आपस में मिलजुलकर प्रेम और सौहाद्र से रहने का संदेश देते हैं। कांवड़

हिंदी हिन्दुस्तान...