औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। सराफा कारीगर एसके सैदुल्ला की गला काटकर हत्या के बाद पुलिस अब घटनास्थल से मिले संकेतों और परिस्थिति जन्य साक्ष्यों को खंगाल रही है। कमरे में शराब की बोतलों, तीन गिलास और प्लेट में रखे मांस मिलने से पुलिस ने यह आशंका मजबूत की है कि वारदात से पहले कमरे में दो या उससे अधिक लोग मौजूद थे। यह भी माना जा रहा है कि मृतक हत्यारों को जानता था, तभी उसने उन्हें कमरे के भीतर आने दिया। कमरे का दरवाज़ा अंदर से तोड़ा नहीं गया और न ही जबरन प्रवेश के कोई संकेत मिले, जिससे घनिष्ठ परिचय की संभावना को पुलिस गंभीरता से देख रही है। दूसरी तरफ, कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर वारदात के बाद उखाड़कर ले जाना पुलिस के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु बना हुआ है। डीवीआर ले जाने का मतलब साफ है कि वारदात को अंजाम देने वाले नहीं चाहते थे...