बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- नगर स्थित होटल में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए प्रेमी युगल मामले में पुलिस जांच में नया खुलासा हुआ है। आरोपी ने नाम बदलकर कमरा बुक किया था। साथ ही कमरा बुक करने के लिए दिया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला है। शनिवार शाम नगर के बुलंदशहर रोड स्थित व्हाइट गेस्ट हाउस पर कुछ लोगों ने एक समुदाय विशेष के युवक पर लड़की को बहलाफुसलाकर लाने व उसके साथ आपत्तिजनक कार्य करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक व किशोरी को मौके से हिरासत में लिया था। विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री कपिल लोधी ने पुलिस को तहरीर दी थी। थानाअध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी कैफ निवासी अमरपुर ने अपना नाम अंकित बताकर होटल में कमरा बुक किया था और अंकित के नाम का आधार कार्ड होटल में जमा किया था। पुलिस ने बीएनएस के अंतर्गत धो...