हरिद्वार, अगस्त 20 -- पथरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने और पहचान छुपाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी। उसने अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती कर ली और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाकर शादी का झूठा झांसा दिया। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाकर मोबाइल से वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और ब्लैकमेल करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...