रामपुर, सितम्बर 18 -- पसियापुरा गांव स्थित गुरुद्वारे में हुए हिंसक संघर्ष के मामले में अब हजारा परिवार पक्ष ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार को हजारा पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नवाबगंज पक्ष के 20 नामजद समेत कुल 220 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मुकदमे में आठ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। मुकदमे के वादी सेवादार जितेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे षड्यंत्र के तहत गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा करने की नीयत से भू-माफिया और आपराधिक इतिहास वाले लोगों ने गुरुद्वारे पर हमला कर दिया। जब सेवादारों और प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों की भीड़ ने गाली-गलौज, मारपीट, तोड़फोड़, धारदार हथियारों से हमला और फायरिंग कर दी। इस हमले में सुखदेव सिंह, गुरमुख सिंह, गुरजीत सिंह समेत कई लोग घायल हुए। एफआई...