खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को देखते हुए शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों का भौतिक सत्यापन गोगरी सीओ द्वारा किया गया। सत्यापन की तिथि इस बार 10 दिनों तक दिया गया है। थाना के माध्यम से क्षेत्र के सभी आर्म्स लाइसेंस धारी को सूचित किया गया है। लाइसेंसधारी अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक थाना पहुंचकर सत्यापन करा रहे हैं। गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार तथा पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अच्छे से रख रखाव और साफ सफाई को लेकर कहा गया। पसराहा थान क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी अपने आर्म्स को लेकर थाना पहुंचकर हथियार और गोलियां की जांच कराते हुए सत्यापन करवाया। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि लगातार थाना पहुंचकर हथियार का सत्यापन हमलोग कर रहे हैं...