लखीमपुरखीरी, जून 8 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का शव बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बिसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की । पुलिस की जांच में युवक की हुई पहचान के आधार पर पुलिस ने परिजनों को फोन पर संपर्क कर सूचना दी। साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की सूचना पर बदायूं जिले की मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में करते हुए किसी अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगीपुर मनी निवासी 25 वर्षीय शिवम दीक्षित पुत्र प्रेम किशोर गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। एक जून को वह गांव आया था ,जबकि बीती पांच जून की श...