चंदौली, जून 7 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गुरुवार की देर शाम गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण और गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। गोष्ठी के बाद मां गंगा की भव्य आरती हुई। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर सर्वप्रथम गंगा सेवा समिति की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम पीपल का पौधरोपण किया गया। मां गंगा के अवतरण दिवस पर मां गंगा का आह्वान कर हवन पूजन हुआ। इसके बाद देर शाम गंगा समिति के बटुकों की ओर से मां गंगा की भव्य आरती की गई। जहां सैकड़ों लोगों ने मां गंगा में दीप दान किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में भाजपा नेता डॉ. अरविंद पांडेय ने कहा कि गंगा दशह...