नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- देश के 12 राज्यों में एसआईआर के दूसरे चरण का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्य इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सवाल-जवाब के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त से बंगाल को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि टीएमसी ने बंगाल में एसआईआर कराने पर ब्लडबाथ की धमकी दी है। इस पर चुनाव आयोग क्या कहना चाहेगा? इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है। पश्चिम बंगाल में एसआईआर पर कोई गतिरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। असम को लेकर क्या कहाइसी दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त से असम को लेकर भी सवाल पूछा गया। एसआईआर के दूसरे चरण में असम को शामिल न किए जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने...