नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नवगठित जनता उन्नयन पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का मुख्य लक्ष्य भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। हुमायूं कबीर ने बताया कि वे चुनावी गठबंधन के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से बातचीत के इच्छुक हैं। हालांकि, आईएसएफ की ओर से अब तक किसी तरह के गठबंधन पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, जो लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं, वही लोग मुस्लिम समाज को हर कदम पर धोखा देते आए हैं। वक्फ एक्ट के मुद्दे पर भी समुदाय को गुमराह किया गया। कहा गया कि इसे अकेले संभाल लेंगे, लेकिन हकीकत में लोगों को ठगा गया।

हिंदी हि...