रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- दिनेशपुर। संवाददाता। पश्चिम बंगाल में लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता पुलिस ने दिनेशपुर से एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला कुछ दिन पहले से ही दिनेशपुर में किराये पर रह रीह थी। जबकि मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बागदा जिला 24 परगना से एसआई सूर्य नारायण मंडल, एएसआई राजू घोष तीन कांस्टेबल के साथ दिनेशपुर पहुंचे। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर वार्ड नौ के एक घर में दबिश दी। एक से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई राजू घोष ने सोनाली राय पत्नी पलाश राय निवासी थाना बागदा जिला 24 परगना के खिलाफ 14 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा लगभग 60 लाख रुपये अन्य लोगों से धोखाधड़ी का भी आरोप है। पुलिस सर्विलांस से यहां तक पहुंची। उसे न्यायालय पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर ...