मोतिहारी, दिसम्बर 27 -- चिरैया। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से चिरैया थाना क्षेत्र के अपने गांव खोड़ा लौट रहे एक किशोर की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई है। मृतक शैलेन्द्र कुमार (17) खोड़ा ग्रामवासी युगुल राय का पुत्र है। घटना के समय वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत कमरकुंडी स्टेशन के आस पास वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उक्त स्टेशन के करीब पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगा। उल्टी करने के लिए वह ट्रेन की बोगी के गेट पर गया। जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। घटना के बाद जीआरपी ने उसे उठा कर हावड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजन हावड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। मृतक शैलेन्द...