नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत सुनवाई का चरण शनिवार से शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि प्रदेशभर में 3234 सुनवाई केंद्र बनाए गए हैं। यहां 32 लाख ऐसे मतदाताओं को बुलाया जाएगा, जिनके पतों की सही जानकारी एसआईआर के दौरान नहीं मिली। उन्हें अपना पक्ष रखने और सुनवाई का मौका दिया जाएगा। पहचान और पते की पुष्टि के लिए मतदाता आधार के साथ 12 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई भी पेश कर सकेंगे। सिर्फ आधार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...