कोलकाता।, जनवरी 4 -- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव अभियान की कमान खुद संभाल ली है। पार्टी रणनीतिक तरीके से अपने शीर्ष नेताओं को मैदान में उतार रही है। शाह खुद पश्चिम बंगाल दौरा कर चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र इसी माह फिर जाने वाले हैं। इनके अलावा पार्टी महासचिव बीएल संतोष भी पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। हाल में अपने पश्चिम बंगाल दौरे में शाह ने साफ कर दिया कि पार्टी इस बार बदलाव के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में है। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा कर साफ कर दिया कि जो पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में तीन से 77 तक पहुंची थी, अब वह पूर्ण बहुमत की तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है। पार्टी नेताओं की मानें तो शाह ने अ...