प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में गुरुवार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष होने पर आभार सभा का आयोजन युवा चेतना की ओर से किया गया। इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की गो रक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता पश्चिम बंगाल,केरल और तमिलनाडु में है, लेकिन वहां कोई नहीं जा रहा है। उन्होंने संतों से अपील की है कि इन तीन राज्यों में केंद्र बनाकर सनातन संरक्षण और गोरक्षा के लिए काम करें। इस मौके पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, मुकेश पांडेय, संदीप पांडेय आपा, अभिषेक मिश्र, शिवपाल यादव, रामाशंकर मिश्र, संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...