शिमला, दिसम्बर 11 -- मौसम विभाग की मानें तो 13 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी हिस्सों में मौसम बदल जाएगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 14 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई है। बर्फबारी के बाद सूबे के विभिन्न हिस्सों में तापमान में कमी आने से ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है। उससे पहले 12 दिसंबर तक हिमाचल के बिलासपुर में भाखड़ा डैम जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में और उसके आसपास घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 दि...