वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमी यूपी में तो बारिश कराई लेकिन पूर्वांचल में यह कमजोर पड़ गया। जिसकी वजह से पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को बारिश के आसार नहीं है। वहीं अगले दो से तीन दिनों में तामपान में मामूली गिरावट होगी। 27 जनवरी से सक्रिय हो रहे एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। शुक्रवार सुबह आसमान में कोहरा छाया था। सुबह करीब सात बजे दृश्यता 250 मीटर दर्ज की गई। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंट गया और तेज धूप निकली। दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 25.5 और रात का तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर से बारिश नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह बादलों की आ...