गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में सर्दी के सितम से फौरी राहत मिलती नजर आ रही है। ऊपरी वायुमंडल से आ रही सर्द हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने सीमित कर दिया है। ऊपरी वायुमंडल पर हवाओं का रुख भी बदला है। एंटी साइक्लोन धीमा पड़ने लगा है। इसके कारण कोहरे के घनत्व में पिछले 24 घंटे के मुकाबले शनिवार को कमी दिखने लगी है। विजिबिलिटी बढ़ी है। शनिवार को तड़के 5.30 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर रही। जो कि सुबह 8.30 बजे तक बढ़कर 400 मीटर तक हो गई। महानगर में दो दिन बाद शनिवार को सूरज के दर्शन भी हुए। हालांकि कोहरे के बादल आसमान में मौजूद रहे। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम है। शनिवार को कोल्ड डे रहा है। इससे पहले शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 15.2...