देहरादून, अक्टूबर 20 -- मौसम विभाग ने जल्द ही पश्चिमी हिमालय पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना जताई है। IMD की मानें तो 21 अक्टूबर से एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा। इसकी वजह से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम खराब होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के किसी हिस्से में बारिश का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में उक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा। उत्तराखंड के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। म...