जैसलमेर, जनवरी 13 -- पश्चिमी राजस्थान के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की समस्या के समाधान को लेकर उम्मीद भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हेलीकॉप्टर से जमीन का सर्वे किया था। इस सर्वे में पश्चिम राजस्थान के जल विहीन क्षेत्र में पानी की समस्या के स्थायी समाधान की संभावनाएं जगी हैं।इन संस्थाओं की मदद से हुआ सर्वे ये सर्वे केंद्रीय भू जल बोर्ड, राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) हैदराबाद और राजस्थान सरकार के भू-जल विभाग ने मिलकर किया है। ये सर्वे जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा के फालसूड से छायन एवं धुडसर से राजगढ़ तक के क्षेत्र में किया गया है। इसी सर्वे में खुलासा हुआ है कि वहां भूजल के भंडार मौजूद हैं।जहां अब तक नहीं था पानी, वहां भी निकलने की उम्मीद राष्ट्रीय भूभौतिक...