नगर प्रतिनिधि, अक्टूबर 5 -- पश्चिमी चंपारण के लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड में एक बंदर का आतंक चरम पर है। पिछले तीन महीनों से यह बंदर 70 लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर घरों में घुसकर छोटे बच्चों को काट लेता है और घसीटने लगता है। इतना ही नहीं, वो फ्रिज खोलकर खाने-पीने की चीजें भी निकाल ले जाता है। बंदर के डर से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरनाटांड में बंदर अब तक 70 लोगों को घायल कर चुका है। धर्मजीत सिंह ने बताया कि उनके घर की दो महिलाओं को बंदर काट चुका है। एक दिन वह घर में घुसकर फ्रिज से फल लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ और दो वर्ष के बच्चों पर यह बंदर और अधिक आक्रामक हो...