बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बरौनी। बरौनी-तेघड़ा रेलखंड के पश्चिमी गुमटी पर मंगलवार को हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही। इस दौरान गुमटी के बंद होने से गुमटी होकर आने जाने वाले राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ी। बाद में ट्रेन को फिर बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ले जाया गया। इंजन बदलने के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...