पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जब से सरकार ने पशुधन बीमा योजना की शुरुआत की है तब से पूर्णिया में पशुपालकों के बीच काफी जागरुकता बढ़ी है और इस दिशा में अब तक 110 किसानों ने अपने-अपने पालतू दुधारू पशुओं का बीमा कराने में आगे आए हैं। विभागीय नियममानुकूल मोटे तौर पर एक पशुपालक का दो पशुओं का और चार पशुओं का भी बीमा हो पाएगा। इसमें कोई भी पशुपालक शामिल हो सकते हैं। मालूम हो कि सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए जिला गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इस दिशा में जिला गव्य कार्यालय ने प्रचार प्रसार भी करना शुरू कर दिया है। डोर टू डोर बीमा से संबंधित लीफलेट भी बांटे जा रहे हैं। -क्या है पशु बीमा योजनाः -पशु बीमा एक प्रकार का बीमा है जो दुधारू पशुओं के मालिकों को उनके पालतू पशुओं की मृत्यु या बीमारी की स्थिति में...