रुडकी, अगस्त 24 -- सुल्तानपुर निवासी मोहल्ला ढाब के रहने वाले शमीम अहमद ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक दिन पहले तेज बारिश होने के चलते उसकी पशुशाला में पानी भरने से कीचड़ हो गया था। इसके चलते उसने पशुओं को कुछ देर के लिए बाहर सड़क पर बांध दिया। इससे नाराज उसके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोग उसके घर जाकर गाली गलौज करने लगे। उस समय वह घर पर नहीं था। उसकी पत्नी ने उसका विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। शमीम ने चार लोगों को नामजद करते हुए चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...