बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के चमहेड़ा गांव में सूर्य मंदिर तालाब के पास एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में 235 पशुपालकों के 317 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया और दवाएं दी गईं। शिविर में बांझपन, दूध की कमी, एफएमडी, लंपी समेत विभिन्न रोगों से बचाव और हरा चारा के महत्व की जानकारी दी गई। पशुओं का इलाज डॉ. दिव्या कुमारी, डॉ. प्रमोद कुमार और पारावेट धीरेन्द्र कुमार ने किया। उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, लाइवस्टॉक मैनेजर राजीव कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिव्या कुमारी और डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। मौके पर एलएचएस प्रेमचंद प्रसाद, नित्यानंद, चेतन सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक कविता कुमारी वर्मा, गौतम कुमार सिंह, राजू कुमार, अ...