बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- पशु बांझपन निवारण शिविर 300 पशुओं का उपचार फोटो अस्थावां पशु: नेरुत गांव में पशु बांझपन निवारण शिविर में पशुओं की जांच करते पशु चिकित्सक डॉ अजय अकेला। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के नेरुत गांव में गुरुवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर लगाया गया। सैकड़ों पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे पशुपालकों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया। पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजय अकेला ने बताया कि शिविर आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत लगाया गया है। इसका उद्देश्य पशुओं की उत्पादक क्षमता बढ़ाना और पशुपालकों की आय में इजाफा करना है। शिविर में 55 पशुपालकों के कुल 300 पशुओं की जांच कर इलाज किया गया। जबकि, 25 पशुओं में बांझपन की समस्या का उपचार किया गया। आवश्यक दवाएं भी निःशुल...