चम्पावत, दिसम्बर 28 -- लोहाघाट। पशु पालन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत सुंई पऊ के चनकांडे गांव में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 50 पशुपालकों ने हिस्सा लिया। मोहन सगटा की गाय ऑल ओवर चैंपियन रही। रविवार को सुंई पऊ के चनकांडे गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश ओली की अध्यक्षता में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल ने पशुपालकों को पशु पोषण, टीकाकरण, कृमि नाशक दावों व अन्य सीजनल बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी । प्रतियोगिता के जर्सी वर्ग में देवकी ओली,मनोज ओली, पुष्कर दत्त पांडेय,एचएफ वर्ग में बबीता, पुष्पा सगटा, विनोद ओली, कलोड़ वर्ग में जीवन चतुर्वेदी, तुलसी पांडेय, बबीता, स्वदेशी वर्ग में अनीता पंत, कमल जोशी, महेश चंद्र की गाय पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रही। संचालन डॉ. जेपी यादव ने किया। इस मौके पर ड...