मिर्जापुर, जनवरी 25 -- मड़िहान (मिर्जापुर) । क्षेत्र के हरिहरा गांव के पास रविवार की रात क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जा रहे पशुओं से भरा बोलोरो पिकअप से टकरा गया। पशु तस्कर वहां छोड़ भाग गए। पशु तस्करों का पुलिस पीछा कर रही थी। पुलिस बोलेरो में लदी पांच गायों को बाहर निकाल वाहन को थाने ले गई। शनिवार की रात मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र हमराहियों के साथ क्षेत्र में रात गस्त पर निकले थे। तभी संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा की तरफ से बोलेरो आते दिखाई दी। पुलिस ने जब हाथ देकर रोकना चाहा तो बोलेरो चालक ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने बोलेरो का पीछा कर लिया। कोहरा होने के कारण पशु तस्करों का बोलेरो आगे जा रही भूसा-लदी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तस्करों के वाहन का अगला टायर फट गया। वाहन के रिम के सहारे पशु तस्कर वाहन लेकर भा...